हाॅट सीट बनी धरियावद:गहलाेत की 26 काे 4 सभाएं, इनमें से 3 धरियावद में, भाजपा ने भी ताकत झोंकी
जयपुर वल्लभनगर और धरियावद में हो रहे उपचुनावों में सियासत का ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो नतीजे आने पर ही पता चलेगा, लेकिन जीत के लिए जोड़-तोड़ की रणनीति चरम पर है। धरियावद कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए हॉट सीट बन गई है। वल्लभनगर में बैकफुट पर आ चुकी भाजपा ने अब धरियावद में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा यहां अपनी मजबूत पकड़ का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस भी इस बार सीट जीतने के लिए धरियावद पर फोकस कर लिया है।
धरियावद कांग्रेस के लिए कितनी अहम है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 अक्टूबर जो चुनावी सभाएं करेंगे उनमें से तीन सभाएं धरियावद और एक वल्लभनगर में होगी। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी भी 25 अक्टूबर से तीन दिन के लिए उपचुनावों वाली विधानसभाओं में कैंप करेंगे।
राज्यों में कोविड केस बढ़ने लगे, लेकिन तीसरी लहर का मुकाबला करने में प्रदेश सक्षम: सीएम
जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य में चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन संचालित चिकित्सा संस्थानों में एनआईसीयू, पीआईसीयू, आईसीयू, ऑक्सीजन जनरेशन एवं लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने 231.66 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण एवं लगभग 50.61 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया। गहलोत ने कहा कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो अब राजस्थान उसका मुकाबला करने के लिए पूरी तरह सक्षम है। बोले कि कोविड महामारी अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है।
यूके, रूस सहित दुनिया के कई मुल्कों में कोरोना से हालात फिर गंभीर हो गए हैं। कई राज्यों में भी केस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में, सजगता और सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तीसरी लहर से मुकाबले के लिए टेस्टिंग सुविधाओं को बढ़ाने, वैरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग सुविधा प्रारंभ करने, आॅक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने, आईसीयू बैड्स बढ़ाने सहित तमाम आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है।