ग्रामीण ओलिंपिक:खो रहा खो-खो; ग्रामीण ओलिंपिक में सबसे कम 789 आवेदन इसी खेल में आए, 8 हजार बच्चों ने क्रिकेट के लिए किया रजिस्ट्रेशन
टोंक राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 14 नवंबर से शुरू होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेल-2021 में अब तक साढ़े 18 हजार रजिस्ट्रेशन ही हो पाए हैं। जबकि जिले में खेलों के इस महाकुंभ में 50 हजार से अधिक खिलाड़ियों का लक्ष्य आंका गया था। लेकिन जो स्थिति नजर आ रही है, उसके हिसाब से ये लक्ष्य पूरा होना मुश्किल बना हुआ है।राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के इस महाकुंभ में 6 खेलों को शामिल किया गया है।
इसके लिए 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। लेकिन इसमें अब तक जो स्थिति सामने आई है, उसके हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी के मुकाबले खिलाड़ियों ने टेनिस बॉल क्रिकेट में अधिक रुचि दिखाई है। अब तक जिले के सात ब्लॉकों में कबड्डी के लिए 6772 तथा टेनिस बाॅल क्रिकेट के लिए 8002 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिला खेल अधिकारी राजनारायण शर्मा ने बताया कि अब तक जिले में 18646 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता 14-15 कोसभी खेलों की बालक व बालिका वर्ग की दो-दो टीमें भी जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर यदि भाग लेती है तो 52 हजार 864 खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। लेकिन अब तक की स्थितियों को देखे, तो कई जगह बालक-बालिका वर्ग की पूरी टीमें ही बनती नजर नहीं आ रही है। जिले में 236 ग्राम पंचायतें हैं।
जहां यदि पूरी टीमें दोनों वर्गों की बनती है, तो हर ग्राम पंचायत से ब्लाॅक स्तर पर खेलने के लिए 112 खिलाड़ियों का चयन हो सकेगा। जो जिले के बने आठ ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उसके बाद जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। पंचायत स्तर पर 14 व 15 नवंबर को प्रतियोगिताएं होंगी।888 खिलाड़ियों का हॉकी में आवेदन ग्रामीण ओलंपिक में महिला व पुरुष वर्ग के छह खेलों में कबड्डी में 6772, टेनिस बॉल क्रिकेट में अब तक 8002 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। शूटिंग बॉल 896, खो-खो 789, वालीबाॅल 1299, हॉकी 888 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। शनिवार की शाम तक कुल 18646 रजिस्ट्रेशन हो चुके थे।