प्रशिक्षण:प्रशिक्षण कार्य के लिए अतिथि अनुदेशकों से आवेदन 8 तक मांगे
बाड़मेर आईटीआई में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों के अतिथि अनुदेशक योजनांतर्गत प्रशिक्षण देने के लिए संबंधित व्यवसायों के आवेदन 8 नवंबर तक लिए जाएगें। संस्थान प्रधान सुरेश चौधरी ने बताया कि विद्युत, कार मैकेनिक डीजल, वायरमैन, फीटर, पेन्टर जनरल कार्यशाला गणना एवं विज्ञान व इंजीनियरिंग ड्रांइग में अनुदेशकों के पेनल तैयार करने के लिए निर्धारित विभागीय तकनीकी योग्यता के साथ कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थियों जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो आवेदन कर सकते है।
8 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते है। सेवानिवृत तकनीकी कार्मिक जो योग्यता रखते है, उन्हें पेनल तैयार करने में प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदनकर्ता आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, दसवीं की अंकतालिका, डिग्री डिप्लोमा, संबंधित व्यवसाय में एनसीवीटी योजना से आईटीआई एवं सीटीआई उत्तीर्ण सहित आवश्यक एक, दो एवं तीन वर्षीय कार्यानुभव सहित पासपोर्ट साइज फोटो व बैंक पास बुक की प्रति संलग्न कर आवेदन जमा करा सकते है।