विरोधियों का काम है विरोध करना, इससे विकास कार्यों का आंकलन नहीं होता, विकास के पैमाने से देखी जानी चाहिए योजनाएं।

बेशक आज कुछ विपक्षी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को पर्याप्त नहीं मानते लेकिन मेरा मानना है कि मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में समय रहते अनेक विकास योजनाओं को प्रारंभ किया जो कांग्रेसी शासित समय पर नहीं हो पाई थी विरोधियोंं को विकास योजनाओं का विरोध करना आदत बन गया है जो ठीक नहीं है। दैवीय आपदा के चलते सरकार या संगठन का कहीं विरोध हो सकता है इसका मतलब यह नहीं कि हमने अपने कार्यकाल में विकास नहीं किए यह बात क्षेत्र विधायक नवीन दुम्का ने अपने आवास पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही।
श्री दुम्का ने कहा कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों के चलते लालकुआं क्षेत्र में सड़क,विद्युत, पेयजल यहां तक बिंदुखत्ता में राजस्व गांव जैसी सुविधा देने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया मेरा मानना है कि मैंने अपने इस कार्यकाल में अपने विधानसभा क्षेत्र को माफिया राज और अवैध खनन के चंगुल से मुक्त कराया है वहीं भय मुक्त समाज की स्थापना करते हुए विधानसभा अंतर्गत हर गंभीर समस्या का निदान किया है विधायक दुम्का यहां भी नहीं रुके और उन्होंने कहा कि अपने विधायक निधि के वह 90% धनराशि को विकास कार्यो में खर्च किए हैं जो बताता है कि विकास योजनाओं को किस तरह से धरातल पर उतारा जा सकता है।
श्री दुम्का कहते हैं कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल विद्युत और सड़क की समस्याओं को लगभग दूर कर दिया है 76 करोड़ की लागत से 200 बेड का जिला उप चिकित्सालय बनाकर उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में विधानसभा वासियों को एक बहुत बड़ी सुविधा दी है और कहा कि हल्दुचौड में दूसरे अस्पताल का भी कार्य लगभग पूरा हो गया है जो जल्द प्रारंभ हो जाएगा।
हमने अपने कार्यकाल में बिंदुखत्ता, लाल कुआं हल्द्वानी से सटे ग्रामीण क्षेत्र तथा खत्ता क्षेत्र में भी इस दिशा में ऐतिहासिक काम किए गए हैं उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता में 166 हैंडपंप तथा 35 सौर ऊर्जा चालित पंप लगाए गए हैं बिंदुखत्ता में 11 छोटे पुलों का निर्माण किया गया है जबकि 79 आर्टिजन लगाए गए हैं उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 68 करोड की सड़कों का जाल बिछा है विधानसभा अंतर्गत 16 खत्ता क्षेत्र के सभी परिवारों में हर घर में सौर ऊर्जा रोशनी की गई है एक किट की लागत ₹55000 है