इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स क्रिकेट के मैदान पर जल्द करेंगे वापसी

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मेडिकल टीम ने पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि स्टोक्स फिर से ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं. करीब पांच महीने के ब्रेक के बाद स्टोक्स अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज सीरीज में वापसी करेंगे. स्टोक्स ने अपनी चोट और मेंटल हेल्थ पर फोकस करने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. उनके इस फैसले को दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों ने सराहा था.
ट्विटर पर स्टोक्स ने शेयर की एशेज ट्रॉफी की तस्वीर
बेन स्टोक्स ने ट्विटर पर भी वापसी का संकेत दिया. उन्होंने सोमवार शाम ट्विटर पर एशेज ट्रॉफी की तस्वीर शेयर की. इससे उनके फैंस को अंदाजा हो गया कि वे एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धूम मचाते नजर आएंगे. बेन स्टोक्स दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार हैं और उन्होंने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाकर सुर्खियां बटोरीं.
स्टोक्स की वापसी पर बोर्ड ने जताई खुशी
इंग्लैंड क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, “टीम के लिए बेन स्टोक्स ने समय-समय पर अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे टीम को काफी फायदा हुआ है. वह इंग्लैंड टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और एशेज सीरीज के लिए उनकी टीम में उपस्थिति अन्य सभी सदस्यों के लिए बहुत अच्छी खबर है.” स्टोक्स आखिरी बार जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड के लिए खेले थे. टीम के कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 3-0 से सीरीज जीती थी. लेकिन इसके कुछ समय बाद उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था