Mon. May 19th, 2025

उत्तराखंड में नए खोले गए नौ सरकारी डिग्री कालेजों में प्रभारी प्राचार्य तैनात, आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने नवसृजित नौ सरकारी डिग्री कालेजों में नोडल अधिकारी नामित किए हैं। इनके पास प्रभारी प्राचार्य का जिम्मा भी रहेगा। उच्च शिक्षा अपर सचिव एमएम सेमवाल ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। नजदीकी सरकारी डिग्री कालेजों में कार्यरत इन प्रभारी प्राचार्यों को ही नए खोले गए कालेजों का प्रभार दिया गया है। हल्द्वानी नगर कालेज के लिए डा संजय कुमार, खिर्सू कालेज के लिए डा अरुण कुमार सिंह, देवाल कालेज के लिए डा राम नारायण पांडे प्रभारी प्राचार्य व नोडल अधिकारी होंगे। कल्जीखाल कालेज के लिए डा रामदुलार सिंह, गदरपुर कालेज के लिए डा मधुकेश गुप्ता, दन्या कालेज के लिए डा मुकेश कुमार व देहरादून नगर कालेज के लिए डा प्रभात द्विवेदी प्रभारी प्राचार्य व नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। भूपतवाला कालेज के लिए डा दिनेश कुमार शुक्ल व नानकमत्ता कालेज के लिए डा अंजला दुर्गापाल प्रभारी प्राचार्य व नोडल अधिकारी होंगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *