उदयपुर का मौसम:बादलों से 3.8 डिग्री उछला दिन का पारा, 30 पार
उदयपुर लेकसिटी में सोमवार को बादलों के चलते दिन का तापमान बीते 24 घंटे के मुकाबले करीब 4 डिग्री उछलकर 30 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया। दूसरी ओर न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट देखी गई। दिन में गर्मी और रात के ठंडक वाले दोहरे मौसम में सर्दी-जुकाम, वायरल की शिकायतें बढ़ रही हैं।
शहर में दिनभर छितराए बादलों को देखते हुए बूंदाबांदी के आसार थे। हालांकि जिलेभर में कहीं भी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार काे माैसम साफ रहेगा। बादल पूरे तरह छंटने के साथ पारे में गिरावट आएगी। इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को यह क्रमश: 26.6 और 18.4 डिग्री था।