Thu. May 8th, 2025

बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय छोड़ने व अवकाश पर जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दौसा कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि जिले में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के ना ही मुख्यालय छोडें़गे और न ही अवकाश पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यालय छोड़ने व अवकाश पर जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट में साेमवार काे आवश्यक सेवाओं की बैठक में प्रशासन शहरों व गांवों के संग संचालित अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शिविर के दौरान सभी 22 विभागें के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निराकरण कराएं। शिविर के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को प्रतिदिन पानी की जांच के लिए सैम्पल लेने के निर्देश दिए। शिविर के आयोजन से पहले अग्रिम दल भेज कर समस्याएं चिह्नित करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *