Sat. Nov 23rd, 2024

विधायक मेवाराम जैन ने कहा:भाडखा में 10 दिन में जीएसएस का काम पूरा होगा, बिजली संकट से मिलेगा छुटकारा

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ग्राम पंचायत चूली एवम भाडखा में शिविर का दौरा कर आमजन की समस्याओं के निराकरण के प्रयास किए। इस अवसर पर विधायक जैन ने शिविर में अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जैन ने कहा कि ग्राम पंचायत भाडखा के विकास के लिए हमारा सदैव प्रयास रहा है चूंकि भाडखा के आस पास का क्षेत्र में किसान कुओं से सिंचाई करते है और यहां के आमजन की हमेशा विद्युत वॉल्टेज की समस्याओं के समाधान के लिए हमने हरियाली में नया जीएसएस स्वीकृत कर निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है अगले 10 दिनों के अंदर अंदर बनकर तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाडखा में पेयजल समस्या के समाधान के लिए करीब 50 लाख की लागत से 4 नए ट्यूबवैल स्वीकृत भी किए है। इसके अलावा भी रुगोणियों की ढाणी, जुनेजा मेहरों की बस्ती सहित कई विद्यालयों में हमने भवन निर्माण की स्वीकृति दी है। भाडखा पुरोहितान सड़क की भी स्वीकृति हुई है इसके साथ साथ भाडखा से भीमड़ा होते हुए जोधपुर तक सड़क को स्टेट हाइवे बना है। किसानों को सहकारी ऋण के लिए बाटाडू जाना पड़ रहा है। उक्त समस्या का समाधान भी अगले कुछ दिनों में कर देंगे।

इसके साथ साथ भाडखा पीएचसी को भी प्राथमिकता से सीएचसी में क्रमोन्नत करवाएंगे। चूली एवं भाडखा में इस दौरान आबादी क्षेत्र में करीबन 100 से आवासीय पट्टे वितरित कर आमजन को राहत देने का काम किया। राजस्व में वर्षों से लंबित 5 पीढ़ियों के प्रकरण का जमीन बंटवारा किया गया। इस अवसर पर जनहित के कुछ कार्यों को विधायक निधि से स्वीकृत करने की स्वीकृति दी। हमारा सदैव प्रयास रहा है कि आमजन के जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *