अभियान:प्रशासन गांवों के संग अभियान में पेंशन, गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरणों के निस्तारण में भी बेहतर काम

टोंक राज्य में 2 अक्टूबर से प्रारंभ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान में अब तक की प्रगति के अनुसार टोंक जिले में पट्टा वितरण, गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरण एवं पेंशन स्वीकृत करने में बेहतर काम हुआ है। 25 अक्टूबर तक आयोजित 80 शिविरों में टोंक जिला आवासीय पट्टों के वितरण एवं गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरणों के निस्तारण में चौथे स्थान पर है। इसी तरह मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना स्वीकृत करने में दूसरे एवं मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना में पांचवें स्थान पर है। कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न पंचायत समितियों में कुल 80 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों में राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुडे कार्यों का तत्परता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। जिले में आयोजित विभिन्न शिविरों में अब तक 9 हजार 505 आवासीय पट्टों का वितरण किया जा चुका है।
गैर खातेदारी से खातेदारी में 130 प्रकरणों का निस्तारण किया गया हैं। मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना में 1 हजार 211 लोगों की पेंशन स्वीकृत की गई। इसी तरह मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना से 106 लोगों को लाभान्वित किया गया।अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में 208 लाभान्वितों को द्वितीय व तृतीय किस्त जारी कर जिले ने चतुर्थ स्थान अर्जित किया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शिविर में 82 हजार 369 लोगाे का उपचार कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग 452 हैंडपंप की मरम्मत कर पांचवें स्थान पर रहा।इसके अतिरिक्त राजस्व संबंधी रास्ते के 523 प्रकरण, नामांतरण के 10 हजार 22, सीमाज्ञान/पत्थरगढी के 559, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपियां वितरण के 9 हजार 323, आधार सीडिंग शुद्धिकरण के 520, नवीन जन आधार नामांकन के 140, जन आधार संशोधन के 922 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
झाड़ली शिविर में कलेक्टरने 101 आवासीय पट्टे बांटेलांबाहरिसिंह|प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर मंगलवार को झाड़ली ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित किया गया। इसमें कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की मौजूदगी में समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण के के आदेश जारी किए गए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत की ओर से 101 आवासीय पट्टों का वितरण किया। शिविर में 135 खाता शुद्धिकरण, 20 नामांतरण, कृषि विभाग द्वारा 20 पाइप लाइन, 7 फसल बीमा पॉलिसी आवेदन लिए। 10 मृदा कार्ड जारी किए। परिवहन विभाग द्वारा 35 वृद्वजनों के रियायती पास बनाए।
शिविर में ग्रामीणों ने चरागाह भूमि पर हो रहेअतिक्रमण हटाने की मांग की।इस पर एसडीएम ने बताया कि नक्शा उपलब्ध होते ही अतिक्रमण हटा दिया जाएं। झाड़ली के किशनपुरा गांव में जनसंख्या के अनुसार आबादी भूमि बढ़ाने, खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने, शिमला पुत्री शिवराज माली नाड़ी में डूबने से मौत होने पर मृतक के परिवार आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर में मालपुरा एसडीएम रामकुमार वर्मा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, डॉ. कमलेश माली, पशु चिकित्सक डॉ. टीकम चंद आनंद, झाड़ली सरपंच सत्यनारायण मेघवंशी, मालपुरा प्रधान सगराम चौपड़ा, पंस सदस्य शिवराज चौधरी, रूपचंद अकोदिया, हेमराज रैगर, ग्राम विकास अधिकारी सांवर लाल जाट सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।