आज भी स्टेशन क्षेत्र समेत शहर में 70 से ज्यादा जगहों बंद रहेगी बिजली, प्रसारण निगम करेगा तारों की मेंटीनेंस
कोटा लगातार दूसरे दिन भी राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के रंगपुर रोड स्थित 132 केवी गोपाल मिल जीएसएस में मरम्मत कार्य के चलते आज शट डाउन रहेगा। स्टेशन क्षेत्र समेत शहर के 70 से ज्यादा 2 से 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मंगलवार को भी 132 केवी गोपाल मिल जीएसएस मरम्मत कार्यो के चलते 45 इलाको में 3 से 5 घंटे बिजली सप्लाई बंद रही थी।
सुबह 7 से 11 बजे तक
शॉपिंग सेंटर, यूको बैंक के आसपास का क्षेत्र, फर्नीचर मार्केट, गायत्री हॉटल के पीछे का क्षेत्र।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
रोड नं. 6, ट्रेक्टर जोन, गोल्डी वाटर, कविता स्टोन व आसपास, नेशनल स्टील के आसपास का क्षेत्र।
सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक
विज्ञाननगर सेक्टर 6,7 व 8, अमन कॉलोनी, उडिया बस्ती, झाडू बस्ती, हरिजन बस्ती, गांधी नगर, अम्बेडकर नगर, संजय नगर।
सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक
तलवण्डी सेक्टर सी व 4।
दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक
तलवण्डी सेक्टर 2 व पीएचईडी पंप हाउस।
दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक (प्रसारण निगम)
सुन्दरनगर, पूनम कॉलोनी, तुल्लापुरा, शिवाजी कॉलोनी,पुरोहितजी की टापरी, लक्ष्मी विहार, रामदास नगर, काला तालाब, खारी बावड़ी, अभिषेक एनक्लेव, मधु नगर, वैशाली नगर, गिरिराज धाम, प्रताप टाउनशिप, ओम वाटिका, चंद्रा विला,आनंद विहार, नोर्थ एक्स कॉलोनी, विनायक धाम, दुर्गानगर, एश विहार, अमृत कलश, ज्ञान विहार, संतोष नगर, अर्पण विहार, अर्पण विहार प्रथम, गोपाल मिल जीएसएस के सामने का क्षेत्र, प्रताप कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी, टापरिया फार्म, सरस्वती कॉलोनी, भगतसिंह बस्ती, आदर्शनगर, श्रीराम कॉलोनी, रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी, भदाना, द्वारकापुरी, सिद्धि विनायक, रंगपुर रोड, श्रीनाथ विला, कृष्णा विहार, पंचवटीनगर, गुरुधाम कॉलोनी, रोटेदा रोड, श्रद्धा विहार।