Sat. Nov 23rd, 2024

इंग्लैंड और बांग्लादेश फैंटेसी-11 गाइड:बटलर और शाकिब पर रहेगी दुनिया की नजरें; मिल्स होंगे की-प्लेयर

टी-20 वर्ल्ड कप में आज टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अपने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था, जबकि बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार का मुंह देखना पड़ा था। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है।

पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबुधाबी के मैदान पर खेला जाएगा। अबुधाबी की पिच बल्लेबाजों को काफी मदद करने वाली है। यहां बल्लेबाजी के लिए आम तौर पर परिस्थितियां बहुत अच्छी होती हैं, लेकिन यहां की बांउड्री दुबई, शारजाह से काफी बड़ी है। ऐसे में गेंदबाज के लिए भी यहां बहुत कुछ है। टॉस जीतकर पीछा करना यहां एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

टॉप पिक- विकेटकीपर
जोस बटलर
– बतौर विकेटकीपर स्टार खिलाड़ी जोस बटलर पर दांव लगाया जा सकता है। बटलर शुरुआती ओवर्स में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं। अभी तक खेले 83 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 139.34 के स्ट्राइक रेट और 32.11 के औसत के साथ 1895 रन बनाए हैं।

टॉप पिक- बैटर
डेविड मलान
– बल्लेबाजों में इंग्लैंड के ओपनर डेविड मलान को शामिल कर सकते हैं। मलान टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं और वह फैंटेसी में बढ़िया पॉइंट्स दिला सकते हैं। मलान ने अभी तक 31 टी-20 मैच खेले हैं और 43.19 की औसत के साथ 1123 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर एक शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है।

नईम शेख– बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नईम शेख कमाल की फॉर्म में हैं और पिछले 3 मैचों में 2 अर्धशतक बना चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम मैनेजमेंट और फैंस को उनसे दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी।

पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन

टॉप पिक- ऑलराउंडर्स
मोइन अली
– इंग्लैंड के लिए पिछले काफी समय से मोइन गेंद और बल्ले के साथ कमाल की फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे और ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीता था। मोइन अली टीम के लिए मध्यक्रम में तेज तर्रार पारी खेलने के साथ मिडिल ओवर्स में विकेट भी चटका सकते हैं।

शाकिब अल हसन– शाकिब अभी तक टूर्नामेंट के चार मैचों में 118 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट ले चुके हैं। चार मैचों में उन्होंने दो बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीता है। उनकी इस फॉर्म को देखते हुए फैंटेसी टीम में उनको कप्तान बनाया जा सकता है।

टॉप पिक- बॉलर्स
टायमल मिल्स
– वेस्टइंडीज के खिलाफ लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए मिल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था और 17 रन देकर 2 विकेट लिए थे। मिल्स को टी20 स्पेशलिस्ट कहा जाता है और बांग्लादेश के खिलाफ वह की-प्लेयर हो सकते हैं।

मुस्तफिजुर रहमान– बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इस वर्ल्ड कप में अभी तक उन्होंने 6 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रहमान के शुरुआती ओवर बड़े कारगर साबित हो सकते हैं।

मेगा लीग के लिए फैंटेसी 11
जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो (कप्तान), महमूदुल्लाह, डेविड मलान, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन (उपकप्तान), मोइन अली, मेहदी हसन, आदिल राशिद, मुस्तफिजुर रहमान, टाइमल मिल्स।

शॉर्ट लीग के लिए फैंटेसी 11
जोस बटलर (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, महमूदुल्लाह, डेविड मलान, लीटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मुस्तफिजुर रहमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *