Sat. Nov 23rd, 2024

टी-20 में पहली बार भिड़ेंगे इंग्लैंड-बांग्लादेश:बांग्लादेश के लिए यह करो या मरो के मैच जैसा, इंग्लैंड की नजरें लगातार दूसरी जीत पर

टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश से होगा। सुपर-12 में ग्रुप-1 के तहत होने वाला यह मैच इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच आज तक का पहला मुकाबला होगा। इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें अभी बिल्कुल ही अलग-अलग लेवल पर खड़ी हैं। वेस्टइंडीज को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी इंग्लिश टीम लगातार दूसरी जीत की तलाश में है। वहीं, श्रीलंका से हार चुकी बांग्लादेश अगर यह मैच भी हारी तो सेमीफाइनल में उसके पहुंचने की उम्मीद और धूमिल हो जाएगी। यह मैच दोपहर 3ः30 बजे से अबुधाबी में खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला यहीं शाम 7ः30 से स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच होगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने 56 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए थे। एशियाई कंडीशन में बेहद खतरनाक साबित हो सकने वाली बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड को इस तरह की गलती करने से बचना होगा। इंग्लैंड का प्लस पाइंट उसकी बल्लेबाजी है। टॉप ऑर्डर में जोस बटलर और जेसन रॉय के रूप में उसके बाद दुनिया की सबसे विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी है। इसके बाद डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंग्स्टन के रूप में भी धुरंधर मौजूद हैं। कप्तान ओेएन मोर्गन भले ही फॉर्म में न हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अभी इंग्लैंड के लिए चिंता का कारण नहीं है।

पिच एंड कंडीशंस
अबुधाबी में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस वर्ल्ड कप में क्वालिफायर और सुपर-12 मिलाकर यहां अब तक 5 मैच हुए हैं। इनमें से 4 में पहले फील्डिंग करने वाली टीम जीती है। वहीं सिर्फ 1 में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली। हाल ही में यहां हुए IPL-2021 फेज-2 के 8 मैचों में से 5 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। इस फैक्ट को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाले कप्तान पहले फील्डिंग का फैसला ले सकते हैं।

अनुभवी खिलाड़ियों से रहेगी बांग्लादेश को उम्मीद
बांग्लादेश की बल्लेबाजी टीम शाकिब अल हसन, मुशफ़िकुर रहीम और महमूदउल्लाह की अनुभवी तिकड़ी पर निर्भर करेगी। शाकिब ने क्वालिफायर स्टेज में कुछ अहम पारियां खेली थीं और कप्तान महमूदउल्लाह फॉर्म की तलाश कर रहे हैं। हालांकि मुशफ़िकुर ने पिछले मैच में अर्धशतक बनाया था और वह उस लय को बरक़रार रखना चाहेंगे। टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाकर नईम बांग्लादेश के लिए एक सफल बल्लेबाज़ बनकर उभरे हैं, लेकिन उन्हें अपनी पारी के दूसरे हिस्से में स्ट्राइक रेट बढ़ाना होगा।

तस्किन शामिल हो सकते हैं टीम में
अबुधाबी में तेज गेंदबाजों को मिलने वाली मदद को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश नासुम अहमद की जगह तस्कीन अहमद को टीम में शामिल कर सकती है। इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव होने की संभावना कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *