Sat. Nov 23rd, 2024

टी20 विश्व कप: न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका, चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हुआ यह स्टार गेंदबाज

टी20 विश्व कप (T20 WC) में न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को मैच से पहले तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन  चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह एडम मिल्ने (Adam Milne) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तकनीकी समिति से स्वीकृति मिलने पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुताबिक 30 साल के फर्ग्यूसन को सोमवार रात ट्रेनिंग के बाद दाईं पिंडली में जकड़न महसूस हुई. इसके बाद एमआरआई स्कैन कराया गया, जिसमें चोट का खुलासा हुआ. बोर्ड के मुताबिक फर्ग्यूसन को चोट से उबरने में तीन से चार हफ्ते का समय लगेगा.

न्यूजीलैंड की टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर ऐसा होना लॉकी फर्ग्यूसन के लिए निराशाजनक है और पूरी टीम फिलहाल उनके लिए निराश है. वह हमारी टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं और काफी अच्छी फॉर्म में थे, इसलिए इस समय उन्हें गंवाना बड़ा झटका है.” न्यूजीलैंड को अगले 13 दिन में पांच पूल मैच खेलने हैं. कोच के मुताबिक ऐसे में टीम के पास फर्ग्यूसन को टूर्नामेंट से बाहर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि एडम मिल्ने के रूप में हमारे पास उनके समान विकल्प है, जो पिछले दो हफ्ते से टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.”

मिल्ने यूएई में ही मौजूद हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड ने टीम में उन्हें चोट की स्थिति में कवर के रूप में शामिल किया था. वह हालांकि आईसीसी से स्वीकृति मिलने पर ही उपलब्ध होंगे. न्यूजीलैंड की टीम का मुकाबला 31 अक्टूबर को भारत के साथ होना है. ऐसे में टीम के लिए अच्छी फॉर्म में चल रहे फर्ग्यूसन का टीम से बाहर होना बड़ा झटका है. फर्ग्यूसन और मिल्ने दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शामिल थे. फर्ग्यूसन ने नाइट राइडर्स के लिए आठ मैच खेले, जिसमें एलिमिनेटर, दूसरा क्वालीफायर और फाइनल शामिल था. दूसरी तरफ मिल्ने ने मुंबई के लिए केवल तीन गेम खेले.

फर्ग्यूसन ने नाइट राइडर्स के फाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कई विकेट हासिल किए. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उनका दिन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने चार ओवरों में 56 रन दिए, जबकि पिछले सात मैचों में उन्होंने केवल एक बार 30 से अधिक रन दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *