धौलपुर में पंचायत चुनाव संपन्न:तीसरे चरण में 65 प्रतिशत मतदान हुआ,ईवीएम मशीन को सील कर पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखवाया

धौलपुर में पंचायत चुनाव संपन्न हो गए। मंगलवार को तीसरे चरण में पिछले दो चरण के मुकाबले रिकॉर्ड मतदान हुआ। पहले दो चरण में 60 प्रतिशत से कम मतदान के बाद तीसरे चरण में 65.64 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे चरण में 5 जिला परिषद और 33 पंचायत समिति सदस्यों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया गया। सरमथुरा पंचायत समिति क्षेत्र में 62.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
बसेड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में 68.22 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम 5 बजे संपन्न हुए मतदान के बाद सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीन को सील कर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखवाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश जायसवाल ने बताया कि तीनों चरण के मतदान शांतिपूर्ण होने के बाद 29 अक्टूबर को मतगणना कराई जाएगी। जिसके लिए सुबह 7:30 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल पर पोलिंग एजेंट को प्रवेश देना शुरू किया जाएगा। धौलपुर जिले में 3 चरणों में कराए गए मतदान के बाद एक जिला प्रमुख और छह पंचायत समितियों के लिए प्रधान का चुनाव होना है।