पेट्रोल-डीजल पर रार:जयपुर में वार्ता विफल; कमिश्नर भरोसा देते रहे, पंप संचालक लिखित पर अड़े
श्रीगंगानगर पंजाब-हरियाणा राज्य क्षेत्रफल व जनसंख्या में काफी छाेटे हैं। लेकिन पेट्राेल-डीजल बिक्री राजस्थान से तीन गुणा अधिक हाे रही है। राज्य सरकार काे भी इसकी पूरी जानकारी है। लेकिन सरकार वैट व सेस कम नहीं करना चाहती। इसी वजह से प्रतिदिन लाेग लाखाें लीटर पेट्राेल-डीजल पंजाब व हरियाणा से लेकर आते हैं।
इसी वजह से बड़ी मात्रा में तेल की तस्करी हाे रही है। सरकार राहत देने के बजाय उल्टे जनता पर ही भार डाल रही है। यह बात मंगलवार काे जयपुर में कर भवन में वाणिज्यिक कर आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में आयाेजित हुई बैठक में वार्ता के दाैरान राजस्थान पेट्राेलियम डीलर्स एसाेसिएशन के पदाधिकारियाें ने कही।
हड़ताल में फूट भी झुंझनूं, बीकानेर व जोधपुर पीछे हटे, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में अभी जारी रहेगी
एसाेसिएशन प्रदेशाध्यक्ष सुनीत बगई ने आयुक्त जैन काे प्रदेश में अधिक वैट हाेने से राजस्व में नुकसान की बात बताई। वहीं, श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष आशुताेष गुप्ता ने बताया कि श्रीगंगानगर से पंजाब महज 7 किलाेमीटर दूरी पर है। पंजाब में पेट्राेल-डीजल करीब 11 रुपए तक सस्ता बिक रहा है। ऐसे में क्षेत्र के हजाराें लाेग प्रतिदिन पंजाब से तेल लेकर आते हैं। रही-सही कसर नकली बायाेडीजल ने पूरी कर दी। पंप संचालक भागीरथ गाेदारा का कहना था कि प्रदेश में ही तेल के मूल्य में बड़ा अंतर है।
श्रीगंगानगर में जयपुर से 5 रुपए महंगा तेल मिल रहा है। अकेले श्रीगंगानगर की जनता पर प्रतिवर्ष करीब 400 कराेड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ रहा है। दाेपहर 12:30 बजे शुरू हुई वार्ता 1:30 बजे तक चली। आयुक्त जैन हड़ताल समाप्त करने के लिए कहते रहे, लेकिन एसाेसिएशन ने यह कहते हुए आगे वार्ता के लिए मना कर दिया कि जब तक मांगाें पर लिखित सहमति नहीं मिल जाती, हड़ताल जारी रहेगी। पंप संचालकाें की मंगलवार काे दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। इस वजह से सैकड़ाें लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गुप्ता के साथ ही वैट कमेटी के काेआर्डिनेटर आरएस भाटी (सरदारशहर), जिलाध्यक्ष पतराम भांभू (हनुमानगढ़), बीकानेर से विजय मीणा आदि ने कर आयुक्त रवि जैन के सामने एक स्टेट एक रेट की बात कही। बताया गया कि प्रदेश में रिडकाेर कंपनी काे स्थापित करने के लिए पंपाें से 1.75 रुपए सेस लिया जा रहा है।
यह कंपनी कब की संपन्न हाे चुकी है, लेकिन पंपाें से सेस की अब भी वसूली जारी है। प्रदेश में पेट्राेल-डीजल पर वैट 26 फीसदी है जबकि पंजाब व हरियाणा में 18 से 22 के बीच है। सुप्रीम काेर्ट ने यूराे-6 वाहनाें की ही बिक्री हाेने के निर्देश दिए हुए हैं, ताकि पर्यावरण में अच्छा असर पड़े, दूसरी तरफ सरकार नकली बायाेडीजल पर प्रतिबंध तक नहीं लगा रही। एसाेसिएशन पदाधिकारियाें की मांगें सुनने के बाद आयुक्त जैन ने उच्चाधिकारियाें तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया है। झुंझुनूं, जाेधपुर व बीकानेर हड़ताल से दूर हाे गए हैं। जबकि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है।
ग्राउंड रिपोर्ट…गांवों में बिक रहा 130 से 160 रुपए लीटर पेट्रोल
पेट्रोल पंपों की हड़ताल के साथ ही गांवों में तस्करों ने पेट्रोल-डीजल की तस्करी भी शुरू कर दी है। हालत यह है कि पंप होने के कारण अब छोटी दुकानों व गोदामों में भी चोरी-छिपे 130 से 160 रुपए लीटर पेट्रोल और डीजल बेचा जा रहा है। दुकानदार पंजाब से पेट्रोल और डीजल ले जाकर वहां मोटे दामों में बेच रहे हैं।
वहीं कैंचिया से भी 75 से 80 रुपए लीटर में नकली बायो डीजल की तस्करी भी बदस्तूर जारी है। भास्कर के 6 रिपोर्टरों ने अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर, सादुलशहर, सूरतगढ़ तथा घड़साना में पड़ताल की तो पाया कि हड़ताल के बाद से पंजाब से पेट्रोल और डीजल की तस्करी में इजाफा हुआ है। वहां दुकानदार कीमतें बढ़ाकर पेट्रोल-डीजल अवैध रूप से बेच रहे हैं। कइयों ने तो घरों में ही इसके अवैध गोदाम तक बना लिए हैं।