Fri. May 9th, 2025

प्रशासन गांवों के संग शिविर में उमड़ रहे लोग:शिविर में पट‌्टे बांटे, नामांतरण खोले व पुराने अटके काम भी किए, आवासीय पट‌्टे मिलने पर ग्रामीणों के खिले चेहरे

दौसा ग्राम पंचायत बडोली व ढिगारिया में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विधायक मुरारी लाल मीणा, एसडीएम संजय गोरा ने शिविर का शुभारंभ किया। विकास अधिकारी नहारसिंह मीणा व तहसीलदार महावीर प्रसाद बोकोलिया, नायब तहसीलदार कैलाश चन्द्र मीणा, सैंथल नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र मीना, प्रधान प्रहलाद मीणा बने ताया कि शिविर में कोविड टीकाकरण भी कराया गया।

ग्रामीणों की समस्या सुनकर समाधान किया गया। शिविर में ग्रामीणों को 152 निशुल्क पट्टे वितरित किए गए। राजस्व विभाग ने ग्रामीणों के 43 नामांतरण खोले व पुराने अटके काम भी किए। 23 ग्रामीणों की पेंशल चालू कराई गई, 2 जॉब कार्ड जारी किए, जन्म 1, मृत्यु 5 पंजीयन, वृद्वावस्था पेंशन व विधवा पेंशन और कृषि के कार्य भी किए गए। बिजली बोर्ड ने 11 समस्याओं का निराकरण किया, वहीं 7 नए कनेक्शन जारी किए। सरपंच चन्दराम मीना, ग्राम विकास अधिकारी अश्विनी शर्मा, कनिष्ठ सहायक सुरेशचन्द बैरवा मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत ढिगारिया मुख्यालय पर आयोजित शिविर में एसडीएम कनक जैन, विकास अधिकारी डॉ.हरकेश मीणा, विधायक मुरारी लाल मीणा, लवाण प्रधान बीना बैरवा ने 55 लोगों को पट्टे बांटे। शिविर प्रभारी कनक जैन ने बताया कि 3 वर्ष से पालनहार योजना के लिए भटक रही उर्मिला बैरवा का मौके पर ही 84 हजार भुगतान कराने के निर्देश दिए। विकलांग बालक को मौके पर ही निशुल्क रेल पास बनाकर व पेंशन पीपीओ जारी किया गया।धनावड़ में 80 मनरेगा जॉब कार्ड बनाएधनावड़ | प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सीनियर सेकंडरी स्कूल छोकरवाड़ा में सोमवार को शिविर लगाया गया। इसमें सिकराय एसडीएम रणजीत सिंह, सिकन्दरा प्रधान सुल्तान बैरवा, सरपंच मन्नी देवी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

एसडीएम ने आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। प्रधान सुल्तान बैरवा ने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आमजन की समस्याओं का समाधान के लिए कहा। पंचायत सचिव सरदार सिंह ने बताया कि 35 पट्टे वितरण किए गए, 80 मनरेगा जॉब कार्ड बनाए। राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य 21 विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। अभियान में सीमाज्ञान और पत्थरगढ़ी, विद्युत सप्लाई, खराब मीटर, हैंंपम्प मरम्मत एवं पाइप लाइन लीकेज ठीक करना, जन आधार में नाम जुड़वाने और हटाना, पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड और पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों को पहचान पत्र जारी करने सहित आमजन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्यो पर सुनवाई कर समाधान किया गया। शिविर स्थल पर रोगियों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिए चिकित्सक भी उपलब्ध रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *