Mon. May 12th, 2025

बदला मौसम:ठंडी हवा चलने से 5 दिन में पारा 6 डिग्री गिरा, सुबह शाम सर्दी का असर, दिवाली तक और बढ़ सकती है

अलवर माैसम में बदलाव आने लगा है। सुबह-शाम और रात काे सर्दी हाेने लगी है। पिछले 5 दिन में तापमान 6 डिग्री तक गिर गया है। अलवर शहर का न्यूनतम तापमान 22 अक्टूबर काे 21 डिग्री था। वह मंगलवार काे 15 डिग्री रह गया। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ रही है। हालांकि मंगलवार काे साेमवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हुई। अभी सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी पड़ रही है।

दिन में तेज धूप हाेने पर सर्दी नहीं लगती पर रात में सर्दी गहराने लगी है। मंगलवार काे शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा, जाे 22 अक्टूबर काे 36 डिग्री था। राजकीय कला महाविद्यालय के भूगाेल विभाग के एसाेसिएट प्राेफेसर विजय वर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय है। इस कारण उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं आ रही हैं। आगामी 7 दिनाें में सर्दी का असर और बढ़ने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *