बिजली बंद:आवां सबस्टेशन से जुड़े गांवों में आज 5 घंटे बिजली बंद
टोंक 33केवी आंवा जीएसएस में जरुरी रखरखाव के चलते बुधवार को पांच घंटे पावर कट रहेगा। बिजली निगम दूनी के कनिष्ठ अभियंता संदीप श्रीवात्सव ने बताया कि सब स्टेशन से जुडे आंवा, गुलाबपुरा, हनुमानपुरा, सीतापुरा, कनवाड़ा, टोडा का गोठड़ा सहित आस-पास के क्षेत्र में सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।आज 3 घंटे बिजली बंदनिवाई| रीको व रेलवे स्टेशन जीएसएस से निकलने वाले दो फीडरों पर बुधवार को मरम्मत कार्य किया जाएगा जिससे तीन घंटे बिजली बंद रहेगी।
कनिष्ठ अभियंता मनीष मीणा ने बताया कि बुधवार को वेयरहाउस व निवाई फीडर पर मरम्मत व रखरखाव कार्य किया जाएगा। जिससे सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक बापू नगर, श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलोनी, डिप्टी ऑफिस, काली बाग रोड़, निर्वाण नगर, पटेल रोड, बस स्टैंड, फूट्टी बावडी, कायस्थ मौहल्ला, हनुमान नगर, एफसीआई मोड़, विकास कॉलोनी, दादूविहार कॉलोनी, जैन कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड़ सहित आस पास के क्षेत्र की बिजली तीन घंटे बंद रहेगी।दूनी|बिजली निगम के एईएन संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि रखरखाव को लेकर बुधवार को आवां, गुलाबपुरा, हनुमानपुरा, सीतापुरा, कनवाड़ा, टोडा का गोठड़ा सेक्टर की सप्लाई सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।