Mon. May 12th, 2025

बूंदी नंबर 1:ग्रामीण ओलिंपिक में बूंदी नंबर 1, अब तक 66 हजार पार पंजीयन

बूंदी जिले में नवंबर-दिसंबर माह में शुरू होने जा रहे राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक-2021 को लेकर युवाओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इन खेलों के लिए बूंदी जिले में अब तक 66 हजार से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं। बूंदी जिला प्रदेश में पंजीयन कराने में पहले नंबर पर है। खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने जिले में खेलों के प्रति दिखाए जा रहे उत्साह के लिए प्रसन्नता जताई है।उन्हांेने दावा किया कि राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण आयोजन साबित होगा। जिला खेल अधिकारी वाईबीसिंह ने बताया कि राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिलास्तरीय एवं राज्यस्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि 6 खेलों में होने वाली इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबाॅल, हॉकी, टेनिसबाॅल, क्रिकेट, बालक व बालिका वर्ग शूटिंग वालीबाॅल, बालक वर्ग एवं खो-खो बालिका वर्ग शामिल है।31 अक्टूबर है पंजीयन की आखिरी तारीख: जिला खेल अधिकारी ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल 2021 के लिए खिलाड़ी अपना ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन फार्म 31 अक्टूबर तक भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि से पूर्व ओलिंपिक खेलों में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी अपना पंजीयन कर सकते हैं। इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र पर जिला खेल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *