Fri. Nov 22nd, 2024

बैठक:चिकित्सा विभाग की बैठक में योजनाओं की समीक्षा की

बाड़मेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विशाला में मंगलवार को मासिक बैठक डॉ. रोहित कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। डीईओ अशोक सेजु ने बताया कि डॉ. रोहित कुमार जोशी ने मौसमी बीमारियों, मलेरिया, डेंगू, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री राजश्री सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री जननी शिशु योजना, एनसीडी, अंतरा इंजेक्शन आदि योजनाओं की जानकारी दी।

बीपीएम पवन नामा ने पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में एएनसी जांच, प्रसव, टीकाकरण, पीएनसी जांच समय पर इंद्राज करने के लिए कहा तथा आशा सॉफ्ट के बारे में बताया। बीपीएम पवन नामा ने कहा कि राज्य तथा जिला स्तर से दिए गए निर्देशों की पालना सख्ती से की जाएं। इस दौरान डॉ. रोहित कुमार जोशी, बीपीएम पवन नामा, बशीर अहमद, लीलाराम, लीला, हुकमसिंह, राजकंवर, देवाराम, प्रसन्ना, गुणवंती, अशोक सेजु, प्रेमलता, कुसुम, महेश सोनी, प्रवीण सोनी, कुम्पाराम, मोहन सिंह, गुणेशाराम, मनोज, जगदीश, कुंवर सिंह, सुनील कुमार, ललित भार्गव, शांति, सरोज, विनोद, नीलम, अनिता, बबिता, शकुंतला, विमलेश सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *