मांग:सहकारी बैंककर्मियों की बोनस की मांग
जयपुर ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने सहकारिता रजिस्ट्रार से सभी सहकारी बैंककर्मियों को 20 प्रतिशत दिवाली बोनस / एक्सग्रेशिया भुगतान आदेश जारी करने की मांग की है। इसके लिए शुद्ध लाभ कमा रही सहकारी बैंकों के कर्मियों को बोनस, एक्सग्रेशिया भुगतान में विभाग द्वारा लगाई 11000 अधिकतम भुगतान की सीलिंग हटाने की भी मांग की है।
आमेरा ने बताया कि सहकारी बैंकों को करोड़ो रुपए के अर्जित शुध्द लाभ में से ही कर्मियों को बोनस एक्सग्रेशिया भुगतान करना है , इसके लिए राज्य सरकार के राजकोष पर कोई आर्थिक भार नही आता है ।