मासिक समीक्षा बैठक:प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करें: डाॅ साहू
जैसलमेर स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में ब्लाॅक जैसलमेर की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कुणाल साहू की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। डाॅ साहू ने चिकित्सा अधिकारियों व विभागीय कार्मिकों कोे प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत निर्धारित विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
अभियान अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों के पट्टे जारी करवाने व पानी बिजली के कनेक्शन लेने तथा विकलांगता प्रमाण पत्रों के लंबित आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना टीकाकरण की पहली व दूसरी डोज से वंचित 18 साल की आयु से अधिक के लोगों को चिन्हित कर आगामी 30 अक्टूबर तक टीका लगाकर लाभांवित करने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डाॅ साहू ने विभागीय कार्मिकों को अपने कार्यक्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण से वंचित परिवारों को भी पंजीकृत करवाने, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम अंतर्गत आगामी 30 अक्टूबर तक 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर लाभांवित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने क्षेत्र में संचालित सभी विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, संस्थागत प्रसव, लेबर रूम प्रबंधन, प्रसव पूर्व जांच, एमसीएचएन डे, अस्पताल की साफ सफाई की समीक्षा की गई। उन्होंने ब्लाॅक क्षेत्र में सभी विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा कार्ययोजना अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कम्प्यूटर ऑपरेटरों को विभागीय साॅफ्टवेरों में शेष रही आॅनलाईन एंट्री आवश्यक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट की समय पर शत प्रतिशत ऑनलाईन रिपोर्टिग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डाॅ साहू ने चिकित्सा अधिकारियों को संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने व योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई साधनों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
आयोजित समीक्षा बैठक में औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डाॅ बीएल बुनकर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एमडी सोनी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ लालचंद देवंदा, डाॅ सलीम जावेद, उमेश आचार्य, ब्लाॅक जैसलमेर के सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चतुरसिंह, सभी एएनएम एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर उपस्थित रहे।