Sat. Nov 23rd, 2024

यहां बीस लोग एवं छह सौ बकरियों को संयुक्त टीम ने किया रेस्क्यू, पंखू टॉप पर फंसे थे कई दिनों से,लोगों ने ली राहत की सांस

बागेश्वर-:उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए खाती गांव से ऊपर पंखू टॉप में फंसे 20 लोगों व लगभग 600 बकरियों को सुरक्षित वापस घर पहुंचाने में सफलता प्राप्त हुई है सभी लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि राज्य में 18 अक्टूबर से लेकर 20 20 अक्टूबर तक जनपद क्षेत्रान्तर्गत हुई भारी बारिश/अतिवृष्टि के चलते हुई प्राकृतिक आपदा में तहसील कपकोट अन्तर्गत पिंडारी, सुन्दरढूंगा एवं कफनी ग्लेशियर, सरमूल क्षेत्र में दूरस्थ इलाकों में सैकड़ों लोग फंस गए थे जिनको सकुशल सुरक्षित निकालना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती था लेकिन अनुकूल मौसम के बावजूद भी जिला प्रशासन ने अपनी सारी ताकत झोंक कर तत्काल खोज बचाव हेतु रेस्क्यू टीमों का गठन कर संबंधित क्षेत्रों में खोजबीन एवं बचाव कार्य किये जाने हेतु टीमों को रवाना किया गया था।
रेस्क्यू टीम का सही समय पर पहुंचना एक बहुत बड़ी आपदा को कम करने में सही सिद्ध हुआ उक्त खोज बचाव अभियान के दौरान दिनांकः 24 अक्टूबर को जनपद पुलिस, फायर टीम व एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा संयुक्त रूप से कपकोट क्षेत्र में खाती गांव से ऊपर पंखू टॉप में फंसे 20 लोगों व लगभग 600 बकरियों को विपरीत मौसम होने के बावजूद सुरक्षित वापस घर पहुँचाया गया। जिस पर ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू टीमों को आभार व्यक्त किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *