Sun. May 11th, 2025

शिलान्यास:38 लाख रुपए से बनने वाली डेढ़ किमी सड़क का किया शिलान्यास

दौसा ग्राम दुबल्या से कोटा पट्टी वाया ढिगारिया तक 38 लाख रुपए की लागत से बनने वाली डेढ़ किमी सड़क का मंगलवार को विधायक मुरारी लाल मीणा ने शिलान्यास कर पट्टिका का अनावरण किया। कहा कि सड़क, बिजली, संचार व उद्योग किसी भी इलाके की तस्वीर बदल सकते हैं। अच्छी सड़कें विकास को गति देती है। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर गांव-ढाणियों को शहर से जोड़कर दूरियां कम की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्र में आधी से अधिक आबादी कृषि व पशुपालन पर निर्भर रहती हैं और अच्छी सड़कें बनने से लोगों का जिला मुख्यालय से सीधा जुड़ाव होगा। किसानों को अपनी फसल बेचने खाद-बीज लाने व ले जाने में परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। विशिष्ट अतिथि लवाण प्रधान बीना बैरवा ने कहा कि बेहतर आवागमन व क्षेत्र के विकास के लिए सड़कें बनना बहुत ही जरूरी है। ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से सीधा जुड़ाव होगा, जिससे उनके आने-जाने में समय व धन की बचत होगी।15 लाख की चारदीवारी की घोषणा : विधायक मुरारी लाल मीणा ने श्मशान की चारदीवारी व विद्यालय भवन की चारदीवारी बनाए जाने के लिए 15 लाख रुपए विधायक कोटे से देने की घोषणा की।

पूर्व प्रधान डी.सी. बैरवा, उप प्रधान घमनसिंह गुर्जर, रायसिंह गुर्जर, रोहिताश कोटा पट्टी, सरपंच घासी लाल गुर्जर, उमाशंकर बनियाना, घनश्याम भांडारेज, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.राजपाल मीणा, डॉ.बनवारी लाल मीणा आदि मौजूद थे।सात दिवसीय शिविर का शुभारंभलालसोट| डीडवाना ग्राम स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में एनएसएस के तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर हुआ। कोविड-19, समाज में व्याप्त कुरीतियां आदि मुद्दों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ.एमएल मीणा, डॉ. जेके बाना आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *