Mon. May 19th, 2025

हरीश रावत ने अब सभी बागियों के लिए खोल दिए वापसी के दरवाजे , अब किसी से शिकवा नही , बस करना होगा ये काम

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जो भी बागी नेता कांग्रेस पार्टी में दोबारा आना चाहते हैं उन सभी का स्वागत है। भाजपा पर प्रहार करते हुए रावत ने कहा कि बीजेपी में मंत्रियों-विधायकों में असंतोष है। अगर भाजपा से भी कोई विधायक या मंत्री कांग्रेस को ज्वाइन करना चाहता है तो पार्टी में उनका भी स्वागत है। कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 से पहले भाजपा से भारी संख्या में लोग कांग्रेस को ज्वाइन करना चाहते हैं, लेकिन सभी को पार्टी ज्वाइन कराना संभव नहीं पर कुछ नामों पर जरूर विचार किया जा सकता है।

इससे पहले, पूर्व सीएम रावत ने एक बार फिर दोहराया था कि साल 2016 में पार्टी छोड़ने वाले लोगों की वापसी पर तब तक विचार नहीं होना चाहिए, जब तक वो सार्वजनिक रूप से माफी न मांग लें। बकौल हरीश रावत, लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने वाले लोग लोकतंत्र के अपराधी हैं और उत्तराखंड के भी। साल 2016 में अस्थिरता से राज्य को विकास के मोर्चे पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।रावत ने कहा था कि सभी विधायक अपनी गलती स्वीकार करें, माफी मांगं तो ही उनकी वापसी पर विचार किया जा सकता है।

बकौल रावत यह विषय मेरे लिए मेरी सरकार गिराने से संबंधित नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्य, उत्तराखंड की संस्कृति पर कलंक है। ऐसे लोग कम से कम एक बार खेद तो प्रकट करें। मैं कभी रास्ते में नहीं आऊंगा। रावत ने कहा कि, वर्ष 2016 में कांग्रेस से गए लोगों में एक-दो लोग तो काफी लाचार थे और मजबूरी में गए थे।

भाजपा को दलबदल व जोड़तोड़ करने वाली पार्टी बताकर हरीश ने जमकर बीजेपी पर प्रहार किया था। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा ने दबदबल का खेल जारी रखा तो कांग्रेस भी इसका जवाब दलबदल से ही देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के भी विधायक हमारे संपर्क में हैं। यह भी कहा कि भाजपा, अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कांग्रेस से चुनाव लड़ने की हिम्मत रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed