जिला स्वास्थ्य समिति की मीटिंग:कलेक्टर बोले- टीकाकरण में कमजाेर ब्लाॅक एक महीने में लक्ष्य पूरा करें
सीकर कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार काे जिला स्वास्थ्य समिति की मीटिंग हुई। इसमें विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने टीकाकरण के जिले के पिछड़ने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बीसीएमओ काे सुधार के निर्देश दिए। फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना, सीकर शहर, दांता और कूदन बीसीएमओ को एक माह में सुधार करने की हिदायत दी।
कलेक्टर ने चिरंजीवी याेजना में परिवाराें का पंजीकरण सुनिश्चित करने काे कहा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बीमा कंपनी हजारों रुपए का प्रीमियम लेती है, जबकि योजना के तहत 850 रुपए का प्रीमियम देकर पांच लाख रुपए तक के कैशलेस बीमा का लाभ उठाया जा सकता है। इसलिए शेष परिवारों को केवल जागरूक कर उनका पंजीयन करवाना है। कलेक्टर ने माैसमी बीमारियाें काे लेकर विशेष सावचेत रहने के निर्देश दिए।
चतुर्वेदी ने कहा कि सरकारी भवनों की छत पर पानी की टंकियां व अन्य कबाड़ का सामान रखा होता है। उनमें पानी एकत्रित होने से लार्वा पैदा होता है। यह मच्छरों के पैदा होने के हॉट स्पॉट बन जाते हैं। इसलिए अस्पताल भवनाें की साफ-सफाई करानी चाहिए। मीटिंग में उन्हाेने ब्लॉकवार जानकारी ली। कलेक्टर ने काेराेना की सैकंड डाेज लगाने के लिए अधिकारियाें काे विशेष प्लान बनाने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डाॅ. अजय चाैधरी, एसके अस्पताल अधीक्षक डाॅ. महेंद्र खीचड़, आरसीएचओ डाॅ. निर्मलसिंह, एडिशनल सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी, डीपीसी डाॅ. अशोक महरिया, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. सीपी ओला, सामान्य अस्पताल नीमकाथाना के पीएमओ डॉ जीएस तंवर, अजीतगढ़ के पीएमओ डॉ ओपी वर्मा, जनाना अस्पताल प्रभारी डॉ. बीएल राड़ आिद मौजूद रहे।
बेवजह मरीजों काे रैफर नहीं करें, स्थानीय स्तर पर हो इलाज
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीएचसी-पीएचसी से मरीजाें काे बेवजह रैफर नहीं किया जाए। स्थानीय स्तर पर ही उनका इलाज किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि मौसमी बीमारियों के मरीजाें का प्रोटोकॉल के अनुसार लक्षण नजर आने पर सीएचसी-पीएचसी पर इलाज शुरू किया जाए। फील्ड से अनावश्यक केस रैफर करने से जिला अस्पताल पर दबाव बढ़ता है। सीएमएचओ डाॅ. अजय चाैधरी ने कहा कि रेपिड टेस्ट में पॉजीटिव नहीं आने, लेकिन रोगी में डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित होने के लक्षण नजर आने पर सीएचसी, पीएचसी पर उसे समुचित इलाज मिलना चाहिए।