Fri. Nov 1st, 2024

पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल स्थगित:जयपुर में वार्ता में नहीं हुआ फैसला, श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद एक माह के लिए पंप खोलने का निर्णय

श्रीगंगानगर पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल बुधवार देर शाम एक माह के लिए स्थगित कर दी गई। असल में इस मामले में इन दिनों जयपुर में श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी उच्च अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं। बुधवार को वार्ता नहीं हो पाई और गुरुवार दोपहर बारह बजे एक बार फिर वार्ता की बात कही गई। इसके बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की जिला कलेक्टर से वार्ता हुई और हड़ताल एक माह के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया।

कल की वार्ता में फैसला नहीं तो एक माह बाद हड़ताल

श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बुधवार दोपहर वार्ता नहीं हो पाई। इसके बाद गुरुवार दोपहर बारह बजे फिर से वार्ता के लिए बुलाया गया है। इसमें वित्त सचिव अखिल अरोड़ा और आईएएस टी रवि कांत के शामिल होने की बात कही गई। श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से उनके साथ वैट कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र भाटी, एसोसिएशन के प्रदेश सचिव शशांक कौरानी शामिल होंगे।

कलेक्टर ने दिया आश्वासन

गुप्ता ने बताया कि इस बीच बुधवार को ज़िला कलेक्टर कार्यलय में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जयदीप बिहाणी के साथ जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों की बैठक हुई । इसमें कलेक्टर जाकिर हुसैन के बायोडीजल के मामले में कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद अभी पेट्रोल पंप खोलने का निर्णय किया गया। उन्होंने कहा कि दिवाली और किसानों की बिजाई के समय को देखते हुए अभी पेट्रोल पंप खोलने का निर्णय किया गया है। गुरुवार की वार्ता में सरकार की ओर से सकारात्मक निर्णय नहीं किया जाता तो एक माह बाद फिर से हडताल की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *