Tue. Mar 11th, 2025

प्रशासन गांवों के संग अभियान:शिविर में 21 काे पट्‌टे सौंपे, छात्राओं काे साइकिल दी

सीकर राधाकिशनपुरा ग्राम पंचायत में बुधवार काे प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिविर लगा। प्रेमचंद सिंगोदिया ने बताया कि अभियान में पंचायतीराज से जुड़े विभागों के अधिकारी माैजूद रहे। विधायक राजेंद्र पारीक, प्रधान मनभरी देवी, सरपंच रामलाल सैनी, एसडीएम गरिमा लाटा ने 21 परिवारों को पट्‌टे साैंपे। पांच साइकिल वितरित की गई। राजस्व विभाग ने किसानों के जमीन बंटवारे, रास्ते कटान अन्य विभागीय कार्य किए।

इस अवसर पर उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल, विकास अधिकारी विजय प्रकाश, ग्राम सेवक तरुणा, परमानंद सैनी, सरोज सैनी, भाजपा उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, महामंत्री रमेश जलधारी, विजयपाल खीचड़, उपसरपंच किरण सैनी, प्रकाश, किशोर, दिलीप गुर्जर, जगदीश, अशोक वर्मा, रामावतार, पंकज सैनी, जितेंद्र सैनी व महेश सैनी सहित कई लाेग माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed