राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने की राज्यपाल से मुलाकात:जयपुर में हो रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की दी जानकारी, टी-20 मुकाबले में आने का दिया न्योता
जयपुर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान गहलोत ने राज्यपाल को जयपुर में होने जा रहे दो अंतरराष्ट्रीय मैच की जानकारी दी। साथ ही उन्हें 17 नवंबर को होने वाली टी-20 मैच में आने का निमंत्रण भी दिया। दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम जयपुर में भारतीय टीम से मुकाबला करेगी। न्यूजीलैंड की टीम नवंबर में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान न्यूजीलैंड टी-20 के साथ दो टेस्ट भी भारत से खेलेगा।
इसमें पहला टी-20 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा। जबकि अगले साल फरवरी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी। वेस्टइंडीज के साथ भारत तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगा। वेस्टइंडीज का भारत से दूसरा वनडे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाना प्रस्तावित है।
2013 में हुआ था आखिरी मैच
जयपुर को 16 अक्टूबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली थी। तब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का वनडे मुकाबला हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रनों का विशाल टारगेट दिया था। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बैटिंग पिच माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में IPL मैच भी हो चुके हैं।