Sun. May 4th, 2025

शिविर:संभाग पर्यवेक्षक श्यामसिंह ने किया प्रशासन के शिविर का निरीक्षण, ली जानकारी

सिरोही नगरपालिका परिसर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के वार्ड 10 का शिविर अधिशाषी अधिकारी दीपिका वीरवाल की उपस्थिति में किया गया। जोधपुर संभाग पर्यवेक्षक श्यामसिंह राजपुरोहित ने औचक निरीक्षण कर शिविर की उपलब्धियों की जानकारी ली। पूर्व पालिकाध्यक्ष अचल सिंह बालिया, पार्षद परबत सिंह काबा, सुरेन्द्र सिंह मेवाडा, जगदीश हिरागर, संजय गर्ग, रतन जैन, सुरेश मेवाडा सहित अन्य पार्षदों ने पर्यवेक्षक से मिलकर विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। राजपुरोहित ने समाधान करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने पालिका ईओ दीपिका वीरवाल व पार्षदों की उपस्थिति में लाभार्थियों को पट्टे व प्रमाण पत्रों को वितरण किया। शिविर के दौरान 3 भू-परिवर्तन, 2 नामान्तरण, 8 स्टेट ग्रांट के पट्टे, जन्म-मृत्यु 8 प्रमाण पत्र, 1 विवाह प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रकरणों को निरस्तारण किया गया। शिविर में भूमि शाखा प्रभारी करण सिंह चारण, कनिष्ठ लिपिक भोपाल सिंह बालिया, एआरआई अजय शेखावत, प्रभात चन्देल, मंगलवाराम मेघवाल सहित अन्य पालिका कार्मिक शिविर के दौरान सहयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *