Fri. Nov 22nd, 2024

कलेक्टर ने पीईईओ को ग्रामीण ओलंपिक खेल का प्रभारी बनाया:31 तक करवा सकते है राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय पर किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर आशीष मोदी ने आदेश जारी कर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पीईईओ को ग्रामीण ओलंपिक खेल का प्रभारी नियुक्त किया है एवं साथ ही निर्देश दिए हैं कि पंचायत प्रभारी अपनी अपनी पंचायत के राजस्व ग्राम पर एक एक अध्यापक को राजस्व ग्राम प्रभारी बनाकर राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन अधिक से अधिक करवाएंगे। साथ ही राजस्व ग्राम प्रभारी को यह लक्ष्य दिया है कि अपने ग्राम की बालक व बालिका वर्ग की कबड्डी, टेनिस क्रिकेट बॉल, वॉलीबॉल, हॉकी व बालक वर्ग में शूटिंग बॉल एवं बालिका वर्ग की खो खो टीम का रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से कराएं। जिससे पंचायत स्तर की प्रतियोगिता में पंचायत के प्रत्येक राजस्व ग्राम की टीम भाग ले सकें एवं पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में जिस राजस्व ग्राम की टीम विजेता रहेगी वह टीम ब्लॉक स्तर पर अपनी पंचायत का प्रतिनिधित्व करेगी एवं ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम जिला स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगी एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम राज्य स्तरीय जयपुर में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

इस प्रतियोगिता में जिस गांव की टीम विजेता रहेगी वहीं टीम आगे खेलेगी। इसमें खिलाड़ियों का चयन नहीं किया जाएगा विजेता टीम को ही आगे खेलने का अवसर मिलेगा। जिला खेल अधिकारी राकेश िवश्नोई ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में अब तक जिले में हुए पंजीयन के बारे में कलेक्टर ने संज्ञान लिया एवं निर्देश दिए कि जिले में बहुत कम पंजीयन हुए हैं इसलिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर जिले में अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीयन कराएं। जिससे पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी लाभांवित हो सकें। उन्होंने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित है। उन्होंने अपील कर कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने पंजीयन नहीं किया है वो जल्द अपना पंजीयन करें।े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *