जिले में 580 टीमों ने वैक्सीनेशन कार्य को सफल बनाया : डीएम।
मोतिहारी:- जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप महाअभियान के सफल आयोजन को लेकर आज जिलास्तरीय स्वस्थ विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने जिले भर में लक्ष्य के अनुरूप वंचित लोगों को प्रथम डोज एवं दूसरे डोज का टीकाकरण व्यापक पैमाने पर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि 580 टीम ने वैक्सीनेशन कार्य को सफल बनाया जाए। समुचित वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप द्वितीय डोज का टीकाकरण व्यापक पैमाने पर करना सुनिश्चित करें। आशा व्यापक पैमाने पर मोबिलाइजेशन का कार्य सुनिश्चित करें। इसे गंभीरता पूर्वक लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 7:00 बजे सुबह से ही टीकाकरण प्रारंभ करना सुनिश्चित करें ताकि लक्ष्य की प्राप्ति समय से की जा सके। अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर माइक्रोप्लान के अनुसार मेगा कैंप टीकाकरण अभियान को हर हाल में सफल करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार, एसीएमओ, डीपीएम, डब्ल्यूएचओ, केयर, यूनिसेफ आदि उपस्थित थे।