Sun. May 4th, 2025

टी-20 वर्ल्ड कप:नामीबिया ने बांग्लादेश को हराने वाले स्कॉटलैंड को हराया, पहले ओवर में ही रुबेन ट्रम्पलमैन ने 3 विकेट लिए

पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे नामीबिया ने सुपर-12 में अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को चार विकेट से हरा दिया। नामीबिया ने पांच गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। स्कॉटलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 109 रन बनाए। जवाब में नामीबिया ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। जेजे स्मिट ने छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले स्कॉटलैंड की पारी में रुबेन ट्रम्पलमैन ने पहले ही ओवर में तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है। स्कॉटलैंड ने क्वालिफायर मुकाबले में टेस्ट प्लेइंग कंट्री बांग्लादेश की टीम को हराया था। हालांकि, उसे सुपर-12 के पहले मैच में अफगानिस्तान से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

चार गेंद में गिर गए थे तीन विकेट
स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली चार गेंदों पर ही ट्रम्पमैन ने जॉर्ज मंसी, कैलम मैक्लाओड और रिची बैरिंगटन के विकेट चटका दिए। स्कॉटलैंड की टीम इन झटकों से कभी पूरी तरह नहीं उबर सकी और बेहद साधारण स्कोर बना सकी।

67 रन पर नामीबिया के भी चार विकेट गिर गए थे
जवाब में नामीबिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसके 4 विकेट सिर्फ 67 रन के स्कोर पर गिर गए थे। जेजे स्मिट ने 23 गेंदों पर 32 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। नामीबिया ने क्वालिफायर मुकाबले में खुद से मजबूत मानी जा रही आयरलैंड की टीम को हराकर सुपर-12 का टिकट हासिल किया था। अब टीम ने स्कॉटलैंड के ऊपर यादगार जीत हासिल कर ली है।

हालांकि, नामीबिया के लिए इससे अधिक का सपना देखना मुश्किल हो सकता है। अब उसका सामना इंग्लैंड, वेस्टिंडीज, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमों से होगा।

इससे पहले दिन के पहले मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराया। यह इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत है और उसने सेमीफाइनल में एंट्री के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *