प्रशासन के शिविर:टिब्बी में 65, भादरा में 70तो नोहर में 12 लोगों को पट्टे जारी किए गए
ग्राम पंचायत सहारणी में प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर लगाया गया। एसडीएम मांगीलाल ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को विभाग की योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा दो 251ए (रास्ता) के प्रकरण एवं 14 राजस्व वाद का निस्तारण, 136 एलअार एक्ट के दुरुस्ती के 5 प्रकरणों का निस्तारण, 84 मूल निवास एवं जन्म प्रमाण पत्र, 47 जाति प्रमाण पत्र, 154 नामांतरण, 61 खाता दुरुस्तीकरण किए गए। पंचायती राज व 65 पट्टे, 12 मृत्यु प्रमाण पत्र एवं एक विवाह पंजीयन जारी किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा तीन व्हील चेयर, तीन बैसाखी, एक श्रवण यंत्र एवं दो वर्किंग स्टिक दिव्यांगों को दी गई। कृषि विभाग द्वारा 50 मृदा नमूना जांच हेतु सैंपल, 2 ड्रिप संयंत्र एवं 2 कृषि यंत्राें पर अनुदान दिया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 100 महिला-पुरुषों को लाभान्वित कर 92 का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। रोडवेज विभाग द्वारा विशेष योग्यजन के 10 पास, वरिष्ठ नागरिकों को 8 पास जारी किए गए। जलदाय विभाग द्वारा 11 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में बीडीअाे भंवरलाल स्वामी, तहसीलदार श्यामसुंदर बेनीवाल व सरपंच संदीप कड़वासरा माैजूद रहे।