Mon. Apr 28th, 2025

प्रशासन शहरों के संग अभियान:समस्याओं का समय पर करें निस्तारण : माथुर

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत माेखापाड़ा में चल रहे नगर निगम के शिविराें का स्वायत्त शासन विभाग के चीफ इंजीनियर भूपेंद्र माथुर ने औचक निरीक्षण किया गया। आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने धारा-69ए के अन्तर्गत पत्रावलियों प्राप्त कर पट्टा जारी करने की कार्यवाही के साथ-साथ लीज डीड, स्ट्रीप लैंड, भूमि उपविभाजन व संयुक्तिकरण, भू-उपयोग परिवर्तन व अन्य राजकीय विभागों से संबंधित विभिन्न कार्यों को इन शिविर के माध्यम से करने वाले कार्यों की जानकारी दी।

आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि अभी तक पट्टों के लिए धारा 69ए में ऑनलाइन पट्टे के लिए 3 आवेदन सहित कुल 32 आवेदन, नाम हस्तांतरण के 146, इन्द्रा क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 आवेदन, फ्री होल्ड का एक, विक्रय स्वीकृति का एक, कच्ची बस्ती में पट्टा चाहने के लिए 2 आवेदन, स्टेट ग्रांट मे तहत आज तक प्राप्त आवेदनों की संख्या 98, जन्म के 12 और मृत्यु के 5 प्रमाण पत्र जारी किए। वार्डों में सरकारी इमारतों व चौराहों को खराब कर फ्लैक्स, पोस्टर चिपकाने वाले 21 जनों को नोटिस जारी किए गए।

अन्य विभागों ने शिविर में लाभ दिए
इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा दो वरिष्ठ नागरिक कार्ड जारी किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा मौके पर ही 17 पेंशन केस का निस्तारण करके समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। महिला बाल विकास द्वारा पूरक पोषाहार के 25 किट बांटे गए। कोरोना वैक्सीन में 4 जनों को टीका लगाया गया।

शिविर में आम जन की सुविधा के लिए ई-मित्र कियोस्क लगाकर नगर मित्र द्वारा 26 आवेदनकर्ताओं के ऑनलाइन आवेदन किए गए।चीफ इंजीनियर भूपेंद्र माथुर ने वहां उपस्थित लोगों से उनके कार्यों में आ रही कठिनाई के बारे में जानकारी ली। उनके निराकरण करने के निर्देश प्रदान किए।

इसी अवसर पर राज्य सरकार द्वारा इन्दिरा क्रेडिट कार्ड योजना पर विशेष ध्यान देने व अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त अम्बालाल मीणा, उपायुक्त अशोक त्यागी, उपनगर नियोजक अमित व्यास, मोहनलाल मीणा, विधि अधिकारी सपना वर्मा, कैम्प प्रभारी विजय अग्निहोत्री अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश मित्तल उपस्थित रहे।

महापौर मेहरा ने किया कैम्प का निरीक्षण
उत्तर नगर निगम की महापौर मंजू मेहरा ने बुधवार काे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित कैम्प का निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि वार्ड 3, 33 व 34 में कैम्प 25 से 29 अक्टूबर तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय भट्टजी की घाट पाटनपोल में आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बुधवार को कैम्प का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को अधिक से अधिक अभियान का लाभ दिया जाए। प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जाए।

उपमहापौर ने भी किया शिविर का निरीक्षण :
उत्तर नगर निगम के जाेन सेकंड का प्रशासन शहराें के संग अभियान का शिविर कुन्हाड़ी में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का निरीक्षण उपमहापौर फरीदुद्दीन सोनू कुरैशी ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आमजन को अधिक से अधिक योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त व उपायुक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *