बिजली बंद:गाेदाम की तलाई सहित कई क्षेत्राें में आज 5 घंटे बिजली
झालावाड़ शहर में गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जयपुर डिस्कॉम के एईएन ने बताया कि 11 केवी फॉरेस्ट एवं मंगलपुरा फीडर पर आवश्यक मरम्मत एवं रख रखाव कार्य के चलते मामा भांजा चौराहा, फॉरेस्ट ऑफिस रोड, फॉरेस्ट चौराहा, गोदाम की तलाई, पॉक्सो कोर्ट, कच्ची बस्ती आईटीआई के पास, मिनी सचिवालय के आस-पास के क्वाटर, संजय कॉलोनी, मशां पूर्ण बालाजी क्षेत्र मूर्ति चौराहा, झिरी मोहल्ला, चप्पल वाली गली, मंगलपुरा, खारी बावड़ी, शनि मंदिर तथा सत्यनारायण मंदिर के आस-पास का क्षेत्र और इन फीडरों से जुडे़ अन्य क्षेत्रों में 5 घंटे बिजली बाधित रहेगी।