शिविर:प्रशासन गांवों-शहरों के संग शिविर का कार्यक्रम तय
सिरोही प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को पंचायत समिति सिरोही के ग्राम मडिया, आबूरोड के चनार, पिंडवाडा के वासा एवं पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत जोलपुर में शिविर आयोजित होंगे।
कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सिरोही में वार्ड सं. 6 के लिए भद्रनगर गार्ड सिरोही में , पिंडवाडा के वार्ड नम्बर 11 का कार्यालय में, शिवगंज के वार्ड सं. 16 से 19 तक गोकुलवाडी चैक में, जावाल के वार्ड सं. 6 का कार्यालय में, आबूरोड में 29 अक्टूबर तक वार्ड सं. 8,9 व 16 तक नगरपालिका कार्यालय में तथा आबूपर्वत के वार्ड सं. 14 एवं नगरपालिका जावाल के वार्ड सं. 7 का कार्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा।