Fri. May 2nd, 2025

साइकिल वितरण:बांदीकुई ब्लाॅक के 65 स्कूल की 3614 छात्राओं को बांटी साइकिलें, खुशी से खिल उठे बालिकाओं के चेहरे

बांदीकुई शहर के बीएन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बुधवार को छात्राओं को साइकिल वितरण समारोह हुआ। क्षेत्रीय विधायक जीआर खटाना ने ब्लाक के 65 स्कूलों की 3 हजार 614 छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया। खटाना ने कहा कि छात्राएं बालिका शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करें। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कोई कसर नहीं रखी जाएगी। पूरे प्रदेश में स्कूटी वितरण में बांदीकुई पहले स्थान पर है। छात्राएं पढ़ाई के माध्यम से बांदीकुई का नाम रोशन करें।

समारोह में नगरपालिका चेयरमैन इंद्रा बैरवा, बांदीकुई प्रधान सुनीता खूंटला, बसवा प्रधान सीताराम मीना, सेवानिवृत सीएमएचओ डॉ. ओपी बैरवा, एसीबीईईओ संपतराम मीना, महेश शर्मा, संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रभुदयाल गुर्जर, राजाराम गुर्जर पीटीआई सहित स्कूलों के प्रधानाचार्य व अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन प्राध्यापक डॉ. ज्ञानप्रकाश मेहरा ने किया। गत वर्ष कोरोना काल के कारण स्कूल में साइकिलों का वितरण नहीं हो पाया। इसके चलते इस बार दोनों वर्षों की छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य प्रभुदयाल गुर्जर ने बताया कि वर्ष 2020-21 की 1701 तथा वर्ष 2021-22 की 1913 छात्राओं को विधायक जीआर खटाना ने साइकिलें वितरित की जिन्हें पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *