Fri. Nov 22nd, 2024

खटीमा में स्टेट हाईवे के प्रथम चरण कार्य के लिए धनराशि मंजूर

प्रदेश सरकार ने स्टेट हाईवे झनकट-बिरिया-श्रीपुर बिछुवा के प्रथम चरण के कार्य के लिए दो करोड़ 55 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। इससे पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग को धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। स्टेट हाईवे का काम एक माह में पूरा हो जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद स्टेट हाईवे जल्द तैयार हो जाएगा। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता महिपाल सिंह रावत गुरुवार को यहां पहुंचे। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि स्टेट हाईवे के प्रथम चरण के कार्य के लिए सरकार ने दो करोड़ 55 लाख रुपये भी स्वीकृत कर दिए हैं। द्वितीय चरण के लिए 47 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि लोनिवि सड़क किनारे अतिक्रमण कर रह रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। साथ ही ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क की गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी। कार्य में खामी मिलने पर संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा। साथ ही जेई पर भी कार्रवाई की जाएगी। रावत ने कहा कि खटीमा क्षेत्र में 8-10 स्थानों पर चल रहे पेचवर्क का उन्होंने स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। झनकईया पुल के क्षतिगस्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द इस पर भी काम शुरू होने वाला है। खटीमा-मझोला मार्ग पर भी गढ्डे भरे जा रहे हैं। जल्द सभी सड़कें गढ्डा मुक्त कर दी जाएंगी। रावत ने कहा कि जिन कार्याें के बांड हो गए हैं, उनका कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *