Mon. May 19th, 2025

पटवारी-शिक्षक समेत 5 सस्पेंड, 51 कर्मचारियों को नोटिस, 1 बर्खास्त, 1284 के लाइसेंस निलंबित

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP News) में लापरवाही पर उमरिया में पंचायत सचिव, भिंड में पटवारी, मंडला मे शिक्षक, सीहोर में पटवारी और उज्जैन में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।वही आगर मालवा में 6 एवीएफओ, सतना में उपयंत्री और 8 अभ्यर्थियों, अशोकनगर और विदिशा में 36 अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। मंडला में अतिथि शिक्षक को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा इंदौर में  1283 और रतलाम में एक लाइसेंस निलंबित/निरस्त (license suspended) किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed