प्रशासन गांवों के संग अभियान:नांगल में सहकारिता विभाग ने 25 दुकानदारों को 12.50 लाख रु. का ऋण दिया, 70 लोगों को पट्टे बांटे, 1100 ग्रामीण लाभान्वित

श्रीमाधोपुर नांगल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को श्रीमाधोपुर एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 70 पट्टे दिए गए तथा कुल 1100 ग्रामीण लाभान्वित हुए। इस दौरान सहकारिता विभाग द्वारा नांगल में मध्यकालीन ऋण का वितरण किया गया। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत के 25 दुकानदारों को 50 हजार रुपए प्रति दुकानदार के हिसाब से 12.50 लाख रुपए का लोन वितरित किया गया। अभियान में 4 दिव्यांग को सर्टिफिकेट दिए गए।
एसडीएम व तहसीलदार ने अनेक किसानों व ग्रामीणों से समझाइश कर करीब 3 किलोमीटर लंबा रास्ता चालू करवाया। साथ ही पंचायतीराज विभाग की ओर से इस पर ग्रेवल सड़क के लिए प्रस्ताव भेजा गया। इस मौके पर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, बीडीओ हरिसिंह, नायब तहसीलदार नेहा वर्मा व गीता देवी, बीएसओ रविकांत पारीक, बीसीएमओ डॉ. जेपी सैनी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।
दांतारामगढ़ | ग्राम पंचायत रूपगढ़ में लगे शिविर में विभिन्न कार्य किए गए। शिविर प्रभारी एसडीएम राजेश मीणा, तहसीलदार विपुल चौधरी एवं विकास अधिकारी दुर्गा देवी ढाका के नेतृत्व में राजस्व भू रूपांतरण,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, कृषि विभाग द्वारा दुर्घटना राशि, श्रमिक कार्ड,मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में नामांकन सहित कई कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर बजरंग जाटोलिया, जिप सदस्य जयंत निठारवाल, पंस. सदस्य संपति देवी जाटोलिया, सरपंच लक्ष्मी देवी, भगवानाराम छब्बरवाल, बिरमाराम जाटोलिया आदि उपस्थित थे।