Fri. Nov 22nd, 2024

बडा फैसला:जिले के 13 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा बढ़ेगी

झुंझुनूं काेराेना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए चिकित्सा विभाग ने ग्रामीण क्षेत्राें में मरीजाें के लिए चिकित्सा सुविधाअाें के विस्तार करने लगा है। इसके लिए प्रदेश के 332 अस्पतालाें में हाई फाेकस फैसेलिटी यानि एचडीयू बनाने की मंजूरी दी है। इसमें जिले में 13 अस्पतालाें काे चिन्हित किया गया है। जिनमें से 12 अस्पतालाें में एचडीयू तैयार किए जाएंगे। सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर ने बताया कि चिकित्सा विभाग के निदेशक डाॅ. केके शर्मा के निर्देशाें के अनुसार जिले के नवलगढ़ में तीन, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, पिलानी और सूरजगढ़ में दाे-दाे तथा झुंझुनूं और मंडावा में एक-एक अस्पताल काे इसके लिए चुना गया है।

इन चुने गए अस्पतालाें में से तीन पहले से आदर्श सीएचसी के रूप में चिहिंत है। जिसके कारण मरीजाें काे ज्यादा मेडिकल सुविधाएं मिलेगी। डाॅ. गुर्जर ने बताया कि इसके बाद जिले के मरीजाें काे 69 आईसीयू बेड की सुविधा मिलेगी। जिससे उनका स्थानीय स्तर पर गंभीर स्थिति में उपचार हाे सकेगा और उनकाे बड़े अस्पतालाें की ओर नहीं जाना पड़ेगा। गहन चिकित्सा इकाई शुरू हाेने से विशेषज्ञ चिकित्सक और प्रशिक्षित नर्सिग स्टाफ भी लगाए जाएगे।

इन 13 अस्पतालाें में बनेगे एचडीयू, इनमें 69 बेड हाेंगे

सीएमएचओ डाॅ. गुर्जर ने बताया कि जिले में नवलगढ़ के उप जिला अस्पताल में आठ, उदयपुरवाटी सीएचसी में चार, चिड़ावा सीएचसी में आठ, खेतड़ी सीएचसी में आठ, सूरजगढ़ सीएचसी में पांच, मंडावा सीएचसी में पांच, बगड़ सीएचसी में पांच, बडाऊ सीएचसी में पांच, मुकुंदगढ़ सीएचसी में छह, गुढागाैड़जी सीएचसी में छह, पिलानी सीएचसी में चार और परसरामपुरा सीएचसी में पांच बेड के एचडीयू बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *