वेस्टइंडीज और बांग्लादेश फैंटेसी 11 गाइड:पोलार्ड के पास- लेविस, हुसैन; बांग्लादेश के लिए शाकिब लगा सकते हैं नैया पार
टी-20 WC में आज टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच शारजाह में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के लिए यह करो यो मरो से कम नहीं है। दोनों टीमों ने सुपर-12 में अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में हार मिली है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच ये मैच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। शारजाह की विकेट हमेशा ही बल्लेबाजों के लिए बढ़िया रही है। बीच के ओवर्स में स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं। चूंकि मैच दोपहर में खेला जाएगा, ऐसे में टॉस जीतकर यहां टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी। इस मैदान पर औसत स्कोर 150-160 देखने को मिल सकता है।
टॉप पिक- विकेटकीपर
निकोलस पूरन– बाएं हाथ के खिलाड़ी निकोलस पूरन पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि वह मैच बदलने में माहिर हैं। बीच के ओवरों में पूरन तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं। इस मैच के लिए उनको फैंटेसी 11 में लिया जा सकता है।
टॉप पिक- बैटर
एविन लेविस– वेस्टइंडीज के ओपनर लेविस पहली गेंद से बड़ा शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने छक्का लगाकर अपना खाता खोला था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से 35 गेंदों पर 56 रन देखने को मिले थे। वह एक तेज तर्रार बल्लेबाज हैं और अभी तक टी-20 इंटरनेशनल के 47 मैचों में 157.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 1380 रन बना चुके हैं।
नईम शेख– बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज नईम शेख को फैंटेसी टीम में मौका दिया जा सकता है। पिछले 4 मैचों में नईम ने 2 अर्धशतक लगाए हैं और कमाल की फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ नईम के कंधों पर टीम को तेज शुरुआत दिलाने का दारोमदार रहेगा।
टॉप पिक- ऑलराउंडर्स
ड्वेन ब्रावो– भले ही पिछले दोनों मैचों में ड्वेन ब्रावो ने कोई विकेट ना लिया हो, लेकिन वह गेंद के साथ किफायती रहे हैं। ब्रावो टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं और बांग्लादेश के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही थोड़ी धीमी पिच होने के कारण वह लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं।
शाकिब अल हसन– शाकिब अभी तक टूर्नामेंट के 5 मैचों में 122 रन बनाने के अलावा 11 विकेट ले चुके हैं। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने अभी तक दो बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी जीता है।
टॉप पिक- बॉलर्स
मुस्तफिजुर रहमान– अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इस वर्ल्ड कप में अभी तक उन्होंने 6 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। इस मैच में रहमान के शुरुआती ओवर्स बड़े कारगर साबित हो सकते हैं।
अकील हुसैन– वेस्टइंडीज के युवा ऑफ स्पिनर ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है। हुसैन जितने उम्दा गेंदबाज हैं उतने ही अच्छे फील्डर भी हैं। वह फैंटेसी 11 में बढ़िया पॉइंट्स दिला सकते हैं।
मेगा लीग के लिए फैंटेसी 11
निकोलस पूरन, महमूदुल्लाह, एविन लेविस (कप्तान), नईम शेख, शाकिब अल हसन, ड्वेन ब्रावो, किरोन पॉलार्ड, मेहदी हसन, रवि रामपॉल, मुस्तफिजुर रहमान (उपकप्तान), अकील हुसैन
शॉर्ट लीग के लिए फैंटेसी 11
मुशफिकुर रहीम, क्रिस गेल (कप्तान), एविन लेविस, शिमरोन हेटमायर, नईम शेख, शाकिब अल हसन, किरोन पॉलार्ड, मेहदी हसन (उपकप्तान), रवि रामपॉल, मुस्तफिजुर रहमान, अकील हुसैन