शिलान्यास:विधायक राजेंद्रसिंह गुढ़ा ने जल जीवन मिशन योजना के कार्यों का शिलान्यास किया
उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्रसिंह गुढ़ा ने कहा कि चुनाव में भले ही किसी ने वोट दिया या नहीं दिया हो और भले ही प्रबल विरोधी ही क्यों ना हो, उसके घर में भी नल से पानी पहुंचेगा। वे गुरुवार की शाम क्षेत्र के मंडावरा में जल जीवन मिशन के तहत 3.67 करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास कर रहे थे। विधायक गुढ़ा ने कहा कि पहाड़ी इलाके में सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है।
इस समस्या का समाधान कराने के लिए सिर्फ मंडावरा पंचायत के लिए 3.67 करोड़ रुपए की लागत से एक-एक लाख लीटर क्षमता वाले दो उच्च जलाशय, पांच ट्यूबवैल, 25 किलोमीटर पाइप लाइन, पंप हाऊस, 6 किलोमीटर लंबी राइजिंग लाइन डाली जाएगी। पांचों ट्यूबवैल से पानी गांव की टंकियों में पहुंचेगा, जहां से घर-घर सप्लाई होगा।
उन्होंने बताया कि ये कार्य होने के बाद गांव के किसी भी घर में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। गुढ़ा ने कहा कि मंडावरा का एक भी घर ऐसा नहीं होगा जिसमें टंकी से पानी सप्लाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाके में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इतनी बड़ी योजना सिर्फ एक गांव के लिए हो सकती है और एक पंचायत के लिए सरकार इतना धन खर्च कर सकती है।
उन्होंने कहा कि यह सब जनता की दी हुई ताकत से संभव हो सका है। सरपंच ग्यारसीलाल गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक गुढ़ा को माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर पीएचईडी के एक्सईएन रामकिशन यादव, एईएन बलवीर सैनी, जेईएन अनिरुद्ध स्वामी, शीशराम खटाना, कैलाश सैनी, रामलाल सैनी, सुरेश मीणा किशोरपुरा, राजेश मीणा, शक्तिसिंह शेखावत, आसकरण गुर्जर, कजोड़ सैनी आदि मौजूद थे।