Tue. Apr 29th, 2025

सीएम आज गारिंडा आएंगे:प्रशासन गांवाें के संग अभियान का जायजा लेंगे

सीकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को गारिंडा आएंगे। कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर एक बजे कातर छोटी से हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.30 बजे फतेहपुर तहसील के गारिंडा पहुंचेंगे। वे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे।

कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री गाेविंदसिंह डाेटासरा, प्रभारी मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि माैजूद रहेंगे। इसके बाद दोपहर 2.15 बजे गारिंडा से कीकरी-शाहपुरा के लिए रवाना होंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग शाम 4.30 बजे सीकर सर्किट हाउस में अफसरों की मीटिंग लेंगे।

एडीएम धारासिंह मीणा, विधायक हाकम अली ने कार्यक्रम स्थल का दाैरा किया। सरकार बनने के बाद गहलोत सीकर नगर परिषद के नए भवन के उद्‌घाटन कार्यक्रम औऐर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चाैधरी नारायणसिंह के राजनीतिक जीवन के 60 वर्ष पूर्ण हाेने पर आयाेजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *