छात्राओं को बांटी साइकिलें:महवा विधायक ने मंडावर और ढिगारिया स्कूल में 159 छात्राओं को बांटी साइकिलें
दौसा मंडावर राबाउमावि मंडावर व ढिगारिया स्कूल मेंं गुरुवार को विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने 159 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की। कहा कि सरकार प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से हरसंभव प्रयास कर रही हैं। इनका लाभ लेने के लिए उन्होंने अभिभावकों व बालिकाओं से आह्वान किया। कहा कि सरकारी सुविधाओं का लाभ पाकर बेटियां अपना भविष्य संवारे और आगे बढ़ें। सरकार बालिकाओं को उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययन की सुविधा मुहैया करा रही है।
इससे प्रदेश में बालिका शिक्षा के विकास एवं विस्तार को नई रफ्तार मिल रही है। ग्राम ढिगारिया भीम स्कूल में भी 38 बालिकाओं को सरपंच पिस्तादेवी, समाजसेवी धारासिंह मीना व धर्मेंद्र उप प्रधान ने निःशुल्क साइकिल वितरित की। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि सरकार प्रतिवर्ष बच्चियों के लिए स्कूल आने व जाने के लिए निःशुल्क साइकिल का वितरण कर रही है।