Fri. Nov 1st, 2024

धौलपुर पंचायत समिति के चुनाव नतीजे घोषित:प्रधान के लिए 4 पंचायत समितियों पर कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत,एक पर भाजपा और निर्दलीय का बोलबाला

पंचायत चुनाव को लेकर 3 चरणों में हुए मतदान के बाद धौलपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 9 बजे से मतगणना की गई। मतगणना के बाद दोपहर 12 बजे तक सभी पंचायत समितियों के परिणाम घोषित कर दिए गए। पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस से बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा अपने-अपने क्षेत्र में पंचायत समितियों पर प्रधान बनाने में सफल रहे। भाजपा सिर्फ सैपऊ पंचायत समिति क्षेत्र में अपना प्रधान बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत तक पहुंच गई।

पंचायत समिति चुनाव परिणाम​​​​​

धौलपुर पंचायत समिति 29 सीट

14 कांग्रेस, 10 भाजपा, 3 बसपा और एक निर्दलीय जीते

सैपऊ पंचायत समिति 27 सीट

14 बीजेपी, 2 बसपा, 9 कांग्रेस और 2 निर्दलीय जीते

राजाखेड़ा 25 सीट

19 कांग्रेस, 4 बीजेपी और 2 निर्दलीय जीते

बाड़ी 25 सीट

18 कांग्रेस, 3 निर्दलीय और 4 बीजेपी प्रत्याशी जीते

बसेड़ी 19 सीट

9 कांग्रेस, 4 बीजेपी और 6 निर्दलीय जीते

सरमथुरा पंचायत समिति 15 सीट

8 निर्दलीय, 2 बीजेपी, 1 बसपा और 4 पर कांग्रेस की जीत हुई

कांग्रेस से बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंऔर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने दोनों पंचायत समितियों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिलाया हैं। बसेड़ी के कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के सरमथुरा पंचायत समिति क्षेत्र में निर्दलीयों का बोलबाला रहा। बसेड़ी में कांग्रेस को 9 सीट मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *