पानी के बिल एवं बकाया राशि जमा करें:शहरी जल उपभोक्ता अपने बिल बिना पैनल्टी के 30 तक जमा करा सकेंगे
चित्ताैड़गढ़ शहर में पानी के बिल जमा कराने की अंतिम दिनांक 27 अक्टूबर को बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दी गई। पीएचईडी के एईएन सीवी सिंह ने बताया कि सभी उपभोक्ता अपने बिल बिना पैनल्टी के 30 अक्टूबर तक शहर में स्थित किसी भी ई – मित्र कियोस्क पर जमा करा सकेगें।
इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत एवं यदि किसी उपभोक्ता का बिल प्राप्त नही हुआ है तो संबंधित जेईएन कार्यालय पाडनपोल, शास्त्रीनगर , प्रतापनगर सम्पर्क कर अपनी पानी के बिल एवं बकाया राशि जमा करावें । बकाया पानी के बिलों की वसूली हेतु विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर वसूली की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत बिल जमा नही कराने पर जल सम्बन्ध विच्छेद की कार्यवाही की जा सकेगी