प्रशासन गांवों के संग अभियान:शिविर के दौरान जसाई में 75 और देवनगर में 30 पट्टे बांटे, मौके पर ही कार्यों का किया निस्तारण
बाड़मेर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को बाड़मेर पंचायत समिति की जसाई ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आमजन की विभिन्न समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण कर राहत पहुंचाई गई। शिविर प्रभारी एडीएम ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि जसाई ग्राम पंचायत में गुरुवार को आयोजित शिविर के दौरान 75 आवासीय पट्टे, 2 व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृतियां, 15 पेंशन पीपीओ, 23 नये जॉब कार्ड, 11 जन्म प्रमाण पत्र एवं 3 मृत्यु प्रमाण पत्र शिविर के दौरान जारी कर लाभार्थियों को वितरित किए गए।
साथ ही 32 बंटवारे, 85 नामान्तरण, 25 राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, 150 नकलें जारी की गई तथा आबादी भूमि विस्तार के 4 आवेदन प्राप्त कर उनका निस्तारण करवाया गया। शिविर के दौरान 145 मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं 5 स्प्रे मशीनें वितरण की गई साथ ही 120 मिट्टी के नमूने लिए गए। शिविर में 865 व्यक्तियों को फसल बीमा पालिसी वितरण, 2 पालनहार आवेदन, 4 जन आधार एडिटिंग, 5 जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमे, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 8 आवेदन एवं अटल पेंशन योजना के 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जलदाय विभाग द्वारा 2 साल से बंद पाइप लाइन से जल सप्लाई प्रारंभ करवाई गई तथा विद्युत विभाग द्वारा 12 नए विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि गिरधर सिंह सोढा, तहसीलदार प्रेमसिंह, विकास अधिकारी सुरेश कविया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
फागलिया, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत बाखासर में शिविर का आयोजन हुआ। प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई एवं विधायक पदमाराम मौजूद रहे। शिविर में मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सरकार की विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार का हर विभाग आमजनों के पास जाकर के उनकी मांग पूरी करें। विधायक ने कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्व विभाग पंचायतीराज सहित तमाम विभागों के अधिकारी गंभीरता से आमजन के कार्यों का संपादन कर आमजन को राहत देने का कार्य कर रहे है। इस मौके पर सेड़वा एसडीएम, प्रधान मुकेश कोली, चितलवाना, तेजदान देथा, बाखासर सरपंच सहित कई लोग मौजूद रहे।